कीर्तन में उमड़े हजारों भक्त, जमकर लगे जयकारे, समिति पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष को किया सम्मानित  

कानपुर। दामोदर नगर बर्रा स्थित मंदिर प्रांगण में बाबा विश्वनाथ सार्वजनिक गणेश महोत्सव समिति के द्वारा श्री गणेश महोत्सव महापर्व धूमधाम में आयोजित हो रहा है। तीसरे दिन पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया का स्वागत संत श्रवणानंद जी महाराज एवं अध्यक्ष पंकज तिवारी ने स्मृति चिन्ह भेंटकर पटका पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि नगर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया की ख्याति उनके कार्यों एवं मदद करने की भावना के कारण है। कार्यक्रम में उनके आ जाने से पदाधिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
वही महामंत्री राजीव त्रिपाठी तथा उपाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने स्वागत करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से मंदिर प्रांगण में क्षेत्रीय आम जनमानस के सहयोग से निरंतर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमे हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहते हैं। श्री गणपति गजानन की आरती करने के पश्चात जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया ने कहा कि ऐसे आयोजन नित्य प्रति आयोजित होने चाहिए जिससे युवा पीढ़ी के भीतर भी धर्म और आस्था की भावना जागृत हो सके।
उन्होंने सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए आयोजको से कहा की  अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा समाज के उत्थान की दिशा में निरंतर अग्रसर है किसी भी तरह की मदद को महासभा हमेशा तैयार है। हजारों की संख्या में मौजूद भक्ति ने गणपति बप्पा मोरया के जोरदार नारे लगाए। जवाबी भक्ति कीर्तन के उन्नाव के अवधेश रागिया तथा कानपुर की कीर्ति अचल ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान मुख्य रूप से एडवोकेट राजेश तिवारी हरिओम भदौरिया प्रियांशु ठाकुर नितिन चतुर्वेदी आशुतोष शुक्ला पिंटू शर्मा मोहित त्रिवेदी आदर्श शुक्ला रमन गुप्ता हिमांशु शर्मा पंकज शर्मा वरुण शुक्ला राघवेंद्र तोमर सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×