
# झाडियों में दिखे तीन अजगरों की स्थानीय लोगों ने बनाई वीडियो
कानपुर नगर, थाना महारापुर क्षेत्र के अतंर्गत रूमा इंडस्ट्रियल ऐरिया में तीन बडे अजगरों को देखने के बाद क्षेत्र. में अफरा-तफरी फैल गयी और स्थानीय निवासी बडी संख्या में अजगर को देखने के लिए पहुंचने लगे। लोगों ने अजगर का वीडियो भी बनाया। इसी बीच वन विभाग को सूचना दी गयी।
जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया रूमा स्थित रेलवे पटरी के पास घनी झाडियां है और बुधवार की सुबह इन्ही झाडियों के बीच लोगों ने तीन बडे-बडे अजगरों को देखा। बतादंे कि वीरान और झाड, पेडो का यह एरिया है और यहां पहले भी अजगर देखे जाने के मामले सामने आ चुके है। फिलहाल अजगर की खबर से आसपास के लोग एकत्र हो गये और कईयों ने अजगरों को वीडियो भी बनाई। लोगों द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया।