चार साल से ज्यादा के प्रतिबंध के बाद सोशल मीडिया पर TikTok की वापसी की अफवाहें उड़ रही हैं। दावे किए जा रहे हैं कि पिछले हफ्ते इसकी वेबसाइट फिर से आम लोगों के लिए उपलब्ध हो गई। हालांकि, कंपनी ने इन अटकलों पर चुप्पी साधे रखी, लेकिन सरकार ने यह कहते हुए स्थिति स्पष्ट कर दी कि प्रतिबंध अभी भी जारी है।
अब एक नए अपडेट में TikTok की मूल कंपनी ने भारत में दो नई नौकरियों के लिए एड जारी किए हैं, जिससे हरियाणा के गुरुग्राम में इसके ऑफिस के फिर से खुलने का संकेत मिल रहा है। हालांकि, ये कितना सही है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
लिंक्डइन पर डाला गया एड
लिंक्डइन पर जारी एक एड के अनुसार, बाइटडांस बंगाली भाषा के लिए एक ‘कंटेंट मॉडरेटर’ और एक ‘वेलबींग पार्टनरशिप एंड ऑपरेशंस लीड’ की तलाश कर रही है। हालांकि, ये भूमिकाएं एक-दूसरे से अलग दिख सकती हैं, लेकिन ये दोनों कंपनी के ट्रस्ट एंड सेफ्टी डिवीजन से जुड़ी हैं, जो ऑनलाइन कंटेंट मॉडरेशन और यूजर सेफ्टी के लिए जिम्मेदार है। बाइटडांस की लिस्टिंग में कहा गया है कि पहली भूमिका के लिए व्यक्ति को TikTok पर कंटेंट की निगरानी और फिल्टर करना होगा, जबकि दूसरा एक सीनियर पॉजिशन है, जिसके तहत चयनित उम्मीदवार वेलबींग प्रोग्राम तैयार करेगा, साझेदार संगठनों को मैनेज करेगा और ग्लोबल पॉलिसी का अनुपालन सुनिश्चित करेगा।
ये पोस्ट TikTok पर प्रतिबंध हटने की संभावना का संकेत नहीं देते और ना ही यह ऐप भारत के ऐप मार्केटप्लेस में उपलब्ध है। ये जॉब पोस्टिंग कंपनी की भारत में अपने ऑपरेशन्स का थोड़ा विस्तार करने की योजना से जुड़ी हो सकती है, जिसे TikTok प्रतिबंध के बाद बंद करना पड़ा था।
बाइटडांस ने आधिकारिक तौर पर वापसी को कन्फर्म नहीं किया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि टिकटॉक प्लेटफॉर्म वापस आ रहा है। आपको बता दें कि 2019 में टिकटॉक काफी लोकप्रिय हुआ था, लेकिन 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद, इसके चीनी जुड़ाव के कारण भारत में इसका संचालन ठप हो गया। सरकार ने टिकटॉक के साथ-साथ चीन से जुड़े 119 अन्य ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया, जिसके कारण उन्हें गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल के ऐप स्टोर से हटा दिया गया। प्रतिबंध के समय, भारत में टिकटॉक के लगभग 20 करोड़ यूजर्स थे, जो चीन के बाहर सबसे बड़ा यूजर बेस था।