
कानपुर नगर, कोहरा धीरे-धीरे अपना असर दिखा रहा है और रोड पर चलने वालों वाहनों के लिए अब यह घातक होता जायेगा। थाना बिधनू क्षेत्रान्तर्गत शुकवा्रर की सुबह एक मार्ग दुघर्टना में दो डंफर की आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में डंफर चालक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद डंफर से निकाला जा सका, जिसके बाद उसे सीएचसी पहुंचा गया, जहां से उसे हैलट रिफर कर दिया गया, वहीं क्लीनर का प्राथमिक उपचार यिका गया।
जानकारी के अनुसार थाना बिधनू क्षेत्र के कठारा गांव निवासी रमेश सैनी का पुत्र डफंर चालक है। रमेश ने बताया कि षुक्रवार को वह अपने साथी तरगांव निवासी रामचंद्र के साथ डंफर लेकर हमीरपुर की ओर से कानपुर की ओर जा रहा था। बताया कि जैसे वह जहागीराबा बाद स्थित पावर हांउस के पास पहुंचे वहां सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंफर से उसकी आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गयी, जिसमें चालक व क्लीनर दोनो ही घायल हो गये। घायल चालक को बमुशिकिल किसी प्रकार गाडी से बाहर निकालकर उसे पतारा सीएचसी भेजा गया जहां से गंभीर अवस्था में उसे हैलट रिफर कर दिया गया तो वहीं घायल क्लीनर का प्राथमिक इलाज करके उसे घर भेज दिया गया। हादसे के बाद सडक के दोरो ओर आने-जाने वाले वहानों की लंबी कतारें लग गयी, लगभग एक घटें बात यातायात नार्मल हो सका।