
# कानपुर केस्को ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए हर क्षेत्र में लगाए कैंप
# कैंप लगाने के बावजूद नहीं दिख रही कैंप में बकायेदारों की भीड़
बीपीएस न्यूज संवाददाता
कानपुर। बिजली के बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक मुस्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की है। जिसके तहत बकायेदार अपनी सुविधा अनुसार एक मुस्त या किस्तों में बिना ब्याज के अपना बकाया बिल आसानी से जमा कर सकता है।
जिसके अंतर्गत कानपुर केस्को ने अपने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए हर क्षेत्र में कैंप लगा रखा है। बिजली का बकाया बिल आप आसानी से जमा कर सके इसके लिए योगी सरकार ने समाधान आसान किया है, इसके अंतर्गत बिजली बकायेदार को बकायदारो की सूची से अपना नाम कटवाने का सुनहरा मौका मिल गया है।
योजना का लाभ उठाने के लिए बिजली बकायदारों को निकटतम एसडीओ ऑफिस, विभागीय कलेक्शन सेंटर, जन सुविधा केंद्र या विभाग की वेबसाइट uppcl.org पर जाएं या अधिक जानकारी के लिए 1912 पर निशुल्क कॉल करें। इसके बावजूद केस्को ने बिजली उपभोक्ताओं को कोई समस्या ना हो इसके लिए हर क्षेत्र में अपने कैंप लगा रखे हैं।
एक मुस्त समाधान योजना (ओटीएस) के अंतर्गत पंजीकरण कराने पर किसानों को, घरेलू , व्यावसायिक एवं औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के बकाये सरचार्ज में भारी छूट मिलेगी। बिजली चोरी के बकायेदारों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाएगा।
बकाया बिजली उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराने के लिए यह योजना तीन अवधि में लागू है।
प्रथम अवधि 08/ 11/ 2023 से 30/ 11/ 2023 तक
द्वितीय अवधि 01/ 12/ 2023 से 15/ 12/ 2023 तक
तृतीय अवधि 16/ 12/ 2023 से 31/ 12/ 2023 तक
सबसे ज्यादा ओटीएस का लाभ 8 नवंबर से 30 नवंबर तक पंजीकरण कराने वाले बिजली उपभोक्ताओं को 100% छूट का लाभ मिलेगा।

वहीं बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए चार राड चौराहा, बाकरगंज में पिंटू यादव जे. ई. ने कैंप लगाया। एच ब्लॉक, किदवई नगर से सुधीर जायसवाल जे.ई. ने 10 दुकान किदवई नगर में कैंप लगाया। सुधीर जायसवाल ने बताया की योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को दिनांक 31 अक्टूबर 2023 तक के अपने मूल बकाए का 30% पंजीकरण राशि के रूप में जमा करना होगा, इसके बाद ही वह छूट का हकदार होगा। वहीं नलकूप के उपभोक्ताओं को छूट का लाभ लेने के लिए दिनांक 31 मार्च 2023 तक के अपने मूल बकाए का 30% पंजीकरण राशि जमा करना होगा।

परमपुरवा जे.ई. कादिर ने भी जालपा मंदिर के पास कैंप लगा रखा था।

बारादेवी के सुनील प्रभात ने लाल पैलेस के पीछे गली में कैंप लगाया हुआ था। सभी जे.ई. ने बताया कि प्रतिदिन जगह बदलकर कैंप लगाया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़ सके और आसानी से छूट का लाभ उठा सके।

हांलकी इसके बावजूद भी किसी कैंप में भीड़ नहीं दिख रही थी।

वहीं 40 दुकान, किदवई नगर जे.ई. रवींद्र अग्निहोत्री ने कैंप नहीं लगाया था। पूँछने पर बताया कि हमारे यहां दो ही फीडर हैं और क्षेत्र छोटा है। हमारे यहां लोग जागरुक है, अधिकतर बिजली उपभोक्ता समय से बिजली का बिल जमा कर देते हैं। जिससे यहां पर ज्यादा बिजली का बिल बकाया नहीं है, इसलिए कैंप लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ी।