- दीपावली से पहले बाजारों की स्वच्छता के लिए व्यापारियों ने की पहल
कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। व्यापार बन्धु की बैठक में कुल 14 प्रकरण आये जिनमें से 8 का निस्तारण किया गया। बैठक में व्यापारियों ने पनकी एमआईजी तिराहे पर सड़क के बीच स्थित पिलर हटाने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों से दुर्घटनाओं का कारण बने इस पिलर को हटाए जाने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने शास्त्री नगर और गुमटी नंबर-5 जैसे प्रमुख बाजारों में पिंक टॉयलेट की आवश्यकता का मुद्दा उठाया। इस पर डीएम ने नगर निगम को सात दिन के भीतर स्थल चयन करने के निर्देश दिए और कहा कि यह जनहित से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रकरण है, इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था और रूट संकेतकों पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि नगर के सभी जोनों में आवश्यकता अनुसार सूचना पट लगाए जा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर नो पार्किंग, एकल दिशा मार्ग, भारी वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र और विपरीत दिशा में वाहनों की आवाजाही रोकने संबंधी संकेतक लगाए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक रूट से संबंधित सूचनाएँ जनसंचार माध्यमों से आमजन तक लगातार पहुंचाई जा रही हैं।
व्यापारियों ने यह भी अवगत कराया कि माल उतारने के बाद वाहन नो-एंट्री के कारण बाजार क्षेत्र में ही खड़े रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और चालान की समस्या आती है। इस पर डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने आश्वस्त किया कि व्यवहारिक समाधान निकालते हुए प्रमुख बाजारों के निकट अलग पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
विकास नगर डिपो के सामने लगे बिजली के खंभे को हटाने का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया। इस पर डीएम ने केस्को के सहायक अभियंता को 24 घंटे के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त जीएसटी शशिधर शाही, विजय पंडित, पुष्पेंद्र जायसवाल, विक्रम पांडेय, आमिर सिद्दीकी सहित प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि और जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।