सीएम काफिले की गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, वाहनों को पड़ा खींचना पेट्रोल पंप सील

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल 19 वाहनों को गुरुवार को इसलिए खींचना पड़ा क्योंकि उनमें डीजल की जगह पानी भर दिया गया था। यह घटना राज्य के रतलाम जिले में एक पेट्रोल पंप पर हुई, जहां मुख्यमंत्री शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। इंदौर से आ रही ये गाड़ियाँ रतलाम में ईंधन भरने के कुछ ही देर बाद खराब हो गईं, जिसके बाद उन्हें टो किया गया। घटना के वीडियो में एसयूवी को ड्राइवर और पेट्रोल पंप के कर्मचारी धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बाद में ईंधन में मिलावट पाए जाने पर पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। काफिले के एक ड्राइवर ने बताया कि गाड़ियां इंदौर से रतलाम आ रही थीं और ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर रुकी थीं। ड्राइवर ने बताया कि हमने टैंक में डीजल भरवाया था। कुछ गाड़ियां ईंधन भरने के बाद चली गईं और 1 किलोमीटर चलने के बाद खराब हो गईं, जबकि अन्य गाड़ियां यहीं खराब हो गईं। एक रिपोर्ट के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ईंधन के नमूने एकत्र किए और बाद में डीजल में पानी की मौजूदगी की पुष्टि की। अधिकारियों ने बाद में इंदौर से मुख्यमंत्री यादव के लिए एक अन्य बेड़े की व्यवस्था की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×