हाल के समय भारत और पाकिस्तान के मध्य पिछले कुछ वर्षों से लगातार तनाव बना हुआ है और इसमें अभी तक कमी आने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है इसकी शुरुआत 2016 में हुई जिसमें हम देख सकते हैं कि भारत में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में सेना के कैंप हमला किया इसमें भारत के 16 जवान शहीद हो गए और हमला करने वाले चारों पाकिस्तानी आतंकवादी भी इसमें मारे गए इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेवा ने पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में स्थित आतंकवादी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकवादी लॉन्चपैड को नेस्तनाबूत कर दिया उसके पश्चात 2019 में पुलवामा का हमला पाकिस्तान ने करवाया जिसमें की भारतीय अर्ध सैनिक बल के 40 जवान शहीद हो गए इसके प्रतिक्रिया में भारत सरकार ने बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की हवाई माध्यम से और लगभग 300 आतंकवादियों के मारे जाने का दावा किया फिर उसके बाद भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को ही धारा 370 हटकर एक स्थाई शांति लाने के लिए कश्मीर में कार्य किया जिससे जो हमारे कश्मीर स्थित पाकिस्तानी स्लीपर सेल या जो उनके मददगार बैठे हैं उनका घर पकड़ कर न्यूट्रलाइज किया जा सके वर्तमान में पाकिस्तान ने फिर जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत में आए थे तो इस समय पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के ऊपर धर्म के नाम पर अर्थात उनका धर्म पूछ करके लगभग 26 लगभग पर्यटकों को गोली मार दी जो की एक जघन्य अपराध था जिसका कि देश के अंदर घोर विरोध हुआ और एक आक्रोश जागृत हुआ किसी के कारण रीटेलियेशन में भारत सरकार ने ऑपरेशनमें सिंदूर लॉन्च किया इसके तहत भारत ने पाकिस्तान को एक शख्स संदेश दिया कि यदि अगर आप गोली चलाओगे तो यहां से गोला मिलेगा और दूसरी बात कोई भी आतंकवादी आप हमला करते हो तो उसे एक्टर ऑफ वॉर माना जाएगा यह किस प्रकार से पाकिस्तान को सीधी चेतावनी है आप शांतिपूर्वक रहे और जो एक आपने खोखला इमेज बना रखा है कि हम परमाणु शक्ति संपन्न है और हम कुछ भी कर सकते हैं इसको स्मिता को तोड़ने का कार्य भारत सरकार ने अच्छी तरह किया है।
अब यहां पर बात आती है कि भारत सरकार को ऑपरेशन से दूर से क्या हासिल हुआ है तो सबसे बड़ी बात है कि भारत सरकार ने इस प्रकार आप सांसदों के माध्यम से पाकिस्तान पर कश्मीर नहीं नहीं बल्कि पाकिस्तान के अंदर पंजाब में बहावलपुर और इस प्रकार 9 जगह पर आतंकवादी कैंप है वहां पर 24 हमले किए और कुछ आप कुछ खबरें दिए बता रहे हैं कि कुछ पाकिस्तान के सैन्य बेस पर भी हमला किया गया है साथियों एक प्रकार से भारत सरकार ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है कि यदि अगर आप आतंकवाद को प्रोत्साहित करोगे तो आप फिर प्रणाम करने के लिए तैयार हूं आप एक बार देखने में आती है कि वह जो क्षेत्रीय राजनीति थे वहां पर क्या भूमिका नजर आ रही है इस ऑपरेशन की तो अभी तक हाल ही में कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में इसी जा करके वहां से लीडर है उनके साथ गठबंधन प्रयास करने का कार्य कर रही थी यह आपस में बांग्लादेश को भी एक संदेश भेजने का कार्य किया है इसके अलावा वह देश जो भारत को क्षेत्रीय शक्ति मानने से इनकार कर रहे थे उन्हें एक साथ संदेश मिला है कि भारत दक्षिण एशिया में एक पावर है जिसके खिलाफ अगर आप कोई भी कदम उठाते हैं उसकी सुरक्षा से समझौता करते हैं तो आपको प्रणाम और अपने पा सकते हैं अब रही बात है चुटिया युद्ध विराम में अमेरिका का हाथ है तो अमेरिका के ऊपर जो डोनाल्ड ट्रंप है उनका क्या खुशी थी उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संबंधी देश से अगर ऐसा होता कि परमाणु की छूट जाता तो लाखों लोग मारे जाते हैं।
इसलिए उन्होंने हस्तक्षेप किया अब वह अपने लिए यह भी दवा नोबेल पुरस्कार कभी एक प्रकार से दावा प्रस्तुत कर सकते हैं कि उन्होंने परमाणु युद्ध को रोकने का कार्य किया है जबकि भारत को इसका ऑपरेशन से प्राप्त हुआ है कि भारत की छवि एक मजबूत राष्ट्र के रूप में निकाल कर सामने आए और पाकिस्तान एक आतंकवाद का निर्यात प्रदेश बनाकर के लोगों के सामने उभर कर आया है धन्यवाद साथियों अब आगे कहां जाएगीभारत को क्या प्रभावित अपनानी होगी तो भारत को क्योंकि पाकिस्तान एक आतंकवाद का निर्यातक देश है तो इसे ऐसे डीएफ जैसे संगठनों के माध्यम से आर्थिक प्रतिबंध लगवाने होंगे साथी पाकिस्तान में लगाना हो जिससे अनुदेश उसे हथियार न दे सके और इस बात का ध्यान रखना होगा पाकिस्तान ना तो आर्थिक रूप से ना तो सैनिक रूप से मजबूत होने पाए हालांकि एक बात एक और निकाल कर के सामने आती है कि यह जो बेसन घाटी में पाकिस्तान के द्वारा हमला किया गया था यह इसमें चीन की चलती क्योंकि चीन से वर्तमान समय में अमेरिका के साथ टेलीफोन में उलझा हुआ है जिससे उसकी अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है और जो कंपनियां वहां पर कार्य कर रही वह अब चीन से बाहर निकल करके भारत आ रही है तो भारत को मजबूत होते हुए चीन नहीं देखना चाहता है इसलिए उसने इस कार्य के लिए पाकिस्तान को तैयार किया और विश्व में यह संदेश देना चाहता था कि भारत में जो भी कंपनियां जाएंगे तो उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है देखो भारत युद्ध के कारण अस्थिर है वहां सुरक्षा नहीं है भारत एक अस्थिर देश है वहां पर युद्ध चलता रहता है जिससे आपको घाटा होगा तो साथियों चाहे जो चीज हो भारत ने युद्ध विराम करके जो भी विदेशी कंपनियां भारत में व्यापार करना चाहती है उनको भी संदेश दिया है कि हम आपकी सुरक्षा केलिए सदा तत्पर है और आप अपनी कंपनी भारत में स्थापित करे सुरक्षा करने आप हमारे लिए व्यापार के लिए फैक्ट्री लगाएं हम आपको हर तरह की सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है।

बाल गोविंद साहू