सोने से पहले क्या लगाएं जिससे हो चेहरा गोरा? बेस्ट स्किन केयर रूटीन

चेहरे की रंगत साफ करने के लिए आपको सही तरीके से नाइट स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। यहां हम आपको बताएंगे रात में चेहरे पर क्या लगाने से चेहरे की रंगत साफ होती है और बेस्ट नाइट स्किन केयर रूटीन के क्या स्टेप्स होते हैं।

चेहरे पर कुछ भी अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। इसके करीब 24 घंटे बाद ही चेहरे पर कुछ अप्लाई करें। ताकि आपको पता चल सके कि इससे चेहरे पर कोई साइड इफैक्ट तो नहीं होगा।

चेहरे पर दिनभर में बहुत सारी धूल-मिट्टी जमा हो जाती है। ऐसे में स्किन के पोर्स बंद होने से पिंपल्स की दिक्कत हो सकती है। रात में चेहरे से पसीना और मेकअप भी हटाना जरूरी होता है। चेहरे की रंगत साफ करने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि रोजाना रात में अच्छे से चेहरा साफ किया जाए। इसके लिए रात में सोने से पहले लाइट फेस क्लींजर से चेहरा साफ करें।

चेहरे का रंग साफ करना चाहती हैं तो आपको रात में सोने से पहले सीरम लगाना चाहिए। ये स्किन में गहराई तक जाकर उसे पोषण देता है। इसके लिए आप स्किन के हिसाब से सीरम का चुनाव करें। जैसे हाइलूरोनिक एसिड ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है। वहीं विटामिन-सी सीरम पिग्‍मेंटेशन और डलनेस पर कम करता है।

स्किन यंग दिखे इसके लिए रात में सोने से पहले नाइट क्रीम या मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। ड्राई स्किन के लिए आपको थ‍िक मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। वहीं ऑयली स्किन के लिए लाइट जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर बेस्ट रहता है। कुछ अच्छे नाइट क्रीम ऑपशन हैं।

  • Lakme Absolute Perfect Radiance Skin Lightening Night Creme, यह क्रीम माइक्रो-क्रिस्टल और स्किन लाइटनिंग विटामिन से भरपूर है जो त्वचा को रात भर पोषण देती है और उसे उज्ज्वल बनाती है।
  • Olay Natural White Night Cream: यह क्रीम त्वचा को सात तरह से फेयरनेस का लाभ प्रदान करती है, जिसमें B3, प्रो-B5 और E विटामिन होते हैं जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाते हैं।
  • Lotus Professional Phyto-Rx Whitening and Brightening Night Cream: यह क्रीम त्वचा को गहराई से रिपेयर करती है और उसे उज्ज्वल बनाती है, जिसमें अमला बेरी, लीची और पुनर्नवा रूट एक्सट्रैक्ट होते हैं।

चेहरे का सबसे सुंदर हिस्सा आंखें होती हैं। ऐसे में नाइट स्किन केयर रूटीन में इनकी अनदेखी कैसे की जा सकती है। आंखों की खास देखभाल की जरूरत होती है। क्योंकि आंखों के आसपास की त्वचा बहुत नाजुक होती है। इसलिए कैफीन और विटामिन-E युक्त आई क्रीम लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: 'जो भारत में नहीं जन्मा, उसे वोट का अधिकार नहीं', SIR पर अमित शाह का जवाब, राहुल-लालू पर जमकर साधा निशाना | केंद्र ने Tax Bill 2025 को क्यों लिया वापस, सोमवार को पेश किया जाएगा नया विधेयक | दस बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा गया : हिमंत | क्या बड़ा करने जा रहा है भारत? ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बीच मोदी ने अचानक बुलाई बैठक | हाई अलर्ट पर IGI समेत देश के सभी Airport, बड़े आतंकी हमले की चेतावनी के बाद खुफिया एजेंसी ऐक्टिव | सरकार सड़क हादसे रोकने के लिए कई कदम उठा रही: गडकरी | सैयद सलाहुद्दीन के बड़े बेटे को HC से मिली जमानत, छोटे को नहीं मिली राहत
Advertisement ×