कांग्रेस सरकार में अब चलेगा ‘योगी मॉडल’, रेहड़ी-पटरी वालों को लगानी होगी नेमप्लेट

हिमाचल प्रदेश में रेस्टोरेंट्स और रेहड़ी-पटरी वालों को दुकान पर अपना नाम और अड्रेस लिखना होगा. मंगलवार को शहरी विकास और नगर निकाय की बैठक में इसे लागू करने को लेकर फैसला लिया गया.

तिरुपति मामले के बाद उठाया कदम

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसा ही एक फैसला लागू किया है, जिसमें होटल और रेस्तरां मालिकों को अपना नाम और एड्रेस लिखने को कहा गया है. विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने एक 7 सदस्यों वाली कमेटी बनाई है, जिसमें मंत्री विक्रमादित्य सिंह और अनिरुद्ध सिंह से इस आदेश को लागू करने को कहा गया है.

मंगलवार को बैठक के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हॉकरों के लिए पहचान पत्र जारी करने सहित अन्य कानून भी लाए जाएंगे. तिरुपति लड्डू मामले के बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है. लैब रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि तिरुपति मंदिर में भक्तों को जो प्रसाद दिया जा रहा था, उसमें मछली का तेल और जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: 'जो भारत में नहीं जन्मा, उसे वोट का अधिकार नहीं', SIR पर अमित शाह का जवाब, राहुल-लालू पर जमकर साधा निशाना | केंद्र ने Tax Bill 2025 को क्यों लिया वापस, सोमवार को पेश किया जाएगा नया विधेयक | दस बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा गया : हिमंत | क्या बड़ा करने जा रहा है भारत? ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बीच मोदी ने अचानक बुलाई बैठक | हाई अलर्ट पर IGI समेत देश के सभी Airport, बड़े आतंकी हमले की चेतावनी के बाद खुफिया एजेंसी ऐक्टिव | सरकार सड़क हादसे रोकने के लिए कई कदम उठा रही: गडकरी | सैयद सलाहुद्दीन के बड़े बेटे को HC से मिली जमानत, छोटे को नहीं मिली राहत
Advertisement ×