पुलिस की जवाबी कार्यवाई में युवक के पैर पर लगी गोली

  • चेंकिग के दौरान बाईक सवार युवकों ने की थी भागने की कोशिश, दूसरा साथी झाडियों से गिरफतार
कानपुर नगर, कल की बीती रात थाना बिधनू पुलिस द्वारा की जा रही रोड चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो लोगों को आते देख पुलिस द्वारा जब उन्हे रूकने के लिए कहा गया तो बाईक सवार से तेजी के साथ बाईक मोडकर भागने की कोशिश की। तेजी अधिक होने के कारण बाइक फिसल गयी। जब पुलिसकर्मी दोनो युवको के पास पहुंचे तो उन्होने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक युवक के पैर पर गोली लगी जबकी झांडी में छुपे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना बिधनू पुलिस द्वारा किसान नगर रोड पर की जा रही चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों पर संदेह होने के कारण जब पुलिस ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो वह बाईक तेजी के साथ मोडकर भागने की कोशिश करने लगे। बताया जाता है कि गति तेज होने के कारण बाइक फिसल गयी और दोनो ही गिर गये। पुलिस के पास जाने पर एक ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में एक युवक के पैर में गोली गल गयी, जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर दूसरा झांडियों में छिप गया, जिसे कुछ समय बाद ढूंढकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल सलीम को इलाज के लिए अस्पताल भेजा तथा दूसरे ने अपना नाम आरिफ बताया। बताया जाता है कि दोनो की बदमाशों के पास से गौकशी का सामान जैसे रस्सी, चापड, पस्टिक की बोरी, अंगौछा आदि बरामद किया गया है वहीं दोनो ही बदमाष गौकशी के मामले में भी वांछित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×