
# एसटीएफ तथा वायुसेना इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्यवाई के दौरान झकरकटी बस अडडे से हुआ गिरफ्तार
# स्क्वाड्रन लीडर की वर्दी पहनकर दिखाता था धमक
कानपुर नगर, स्क्वाड्रन लीडर की वर्दी पहन कर रंगवाजी करने वाला तथा बेरोजगार युवकों को वायुसेना में भर्ती के स्वप्न दिखाकर ठगी करने वाला युवक झकरकटी बस अडडे से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसपर सेना की वदी का दुरूपयोग, फर्ज लोक सेवक बनने, धोखाघडी और कूटरचाना की धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले के अजगैन का रहने वाला राहुल राजपूत वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर की वर्दी पहन कर रंगबाजी करता था। उसके कई बेरोजगार युवकों को वायुसेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रूपयों की ठगी की। पकडे जाने के बाद उसने अपने बयान में स्वयं स्वीकार किया है कि उसने 6-6 लोगों से नौकरी दिलवाने के नाम से लाखों रूपयों की ठगी की है। एडीसीपी लखन के अनुसार युवक को एसटीएफ तथा इंटेलिजेंस वायुसेना की संयुक्त कार्यवाई के दौरान झकरकटी बस अडडसे से पकड लिया गया। पकडे गये अरोपी युवक के पास से भारी संख्या में कूटरचित दस्तावेज प्राप्त किये गये है साथ ही सेना के खिलाफ वर्दी के दुरूपयोग, धोखाधडी तथा कूटरचानाओं की धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।