
कानपुर नगर, 15 प्रतिशत फीस माफी के उच्च न्यायालय द्वारा आदेश दिए जाने के सम्बन्ध में अभिभावकों की एक अहम बैठक में अग्रिम रणनीति पर चर्चा कर आगे पूर्ण होने वाले कार्यो की रूप-रेखा तैयारी करते हुए अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया।
बैठक में संयोजक अभिमन्यु गप्ता ने कहा कि 6 मार्च से पहले इस आदेश का पालन हो जाना चाहिए और अभिभावकों को पैसा वापिस हो जाने के साथ उसका समावेश हो जाये, इस कार्य को मोर्चा सुनिश्चत करेगा साथ ही इस बाबत कमिश्नर, जिलाधिकारी, संयुक्त निदेशक शिक्षा, बीएसए को आॅर्डर रिसीव करवाया जायेगा, ताकि समय से कार्यवाही सुनिश्चित हा सके। रवि शुक्ला ने कहा कि अब अभिभावकों को अपनी कमर कस लेनी चाहिये िकवह फीस वापसी के साथ साथ निजी स्कूलों की मैनेजमेंट कमेटी में हम लोगों की 75 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाये, जिसका वर्णन आरटीईएक्ट में किया गया है, जिससे िकइस प्रकार की विवादित स्थिति से बचा जा सके। निजी विधालयों को डीबीटी की तरह अभिभावकों के खातें में 15 प्रशित की धनराशि स्वतः डेबिट की जाये इसके लिए पलकों को किसी भी का मानसिक व शारीरिक उत्पीडन ना किया जाये। कहा अंतिम सांस तक संघर्ष किया जयेगा और यदि प्राइवेट सकूल सुप्रीम कोर्ट जायेंगे तो वहां भी हम लोग प्रोटेस्ट करेंगे। बताया कि मोर्चा द्वारा अभिभावकों के लिए 9839940989, 7275797979, 9415044108 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।