
हिंदू मान्यताओं के अनुसार देवी देवताओं के पूजा मंत्रोच्चारण को जप लेने भर से कष्ट को दूर होने का आभास होता है. दरअसल हिंदू धर्म में इन मंत्रोच्चारण को काफी शुभ माना जाता है. कलयुग के समय में भगवान हनुमान को सभी प्रकार के कष्ट हरण के देवता माना जाता है. मान्यता है कि हनुमान अब भी धरती लोक पर सशरीर भ्रमण करते हैं.
भक्त भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए चालीसा का पाठ करते हैं. बता दें कि हनुमान चालिसा में भक्तों के किसी भी प्रकार की समस्या का हल छिपा हुआ है. भक्त अगर सच्चे मन से भगवान हनुमान को याद करते हुए चालीसा का पाठ करता है उसके सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए विस्तार में जानते हैं कि व्यक्ति की चार ऐसी कौन कौन सी परेशानी है जिसका निवारण हनुमान चालीसा की चौपाई में छिपा है!
यदि लंबे समय से किसी व्यक्ति की सेहत अच्छी नहीं रह रही तो उसे सुबह और शाम 108 बार नासे रोग हरे सब पीरा. जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा का जप करना चाहिए. मंगलवार के दिन पूरी हनुमान चालीसा का भी पाठ कर सकते हैं.
डर लगे तो इस चौपाई का करें जाप
जिस भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का डर सताए तो उसे दोनों पहर भूत पिशाच निकट नहीं आवे. महावीर जब नाम सुनावे. का 108 बार जाप करना चाहिए.
शक्ति की प्राप्ति के लिए करें ये जाप
यदि किसी व्यक्ति को शक्ति की प्राप्ति करनी है तो हर रोज ब्रह्म मुहूर्त में आधा घंटा अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता. अस बर दीन जानकी माता. का जाप करना चाहिए.
धन विद्या प्राप्ति के लिए करें ये जाप
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. BPS NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.