
देश में कड़ाके की ठंड जारी है. हालांकि 20 जनवरी से इस ठंड में राहत मिलनी शुरू हो सकती है. एक पश्चिमी विक्षोभ के आज पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है. वहीं एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 20 जनवरी को पश्चिमी हिमालय पहुंचेगा. इन दोनों पश्चिमी विक्षोभों के आने से मौसम का तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा, जिससे लोगों को गलन वाली ठंड से काफी राहत मिलेगी. हालांकि 23-24 जनवरी को बारिश से साथ ठंडी हवाएं चलने से लोग कांप उठेंगे.
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों में हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बन सकती है. वहीं दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी शीत लहर चल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ आने से उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में हवा की दिशा में बदलाव होना शुरू हो जाएगा. साथ ही मौसम भी गरम हो जाएगा. इसके चलते लोगों को कंपा देने वाली ठंड से करीब 5 दिनों तक राहत मिल जाएगी.
पहलगाम में न्यूनतम पारा 11.7 डिग्री सेल्सियस
वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तरी हिस्से में भीषण ठंड की स्थिति बनी हुई है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 11.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं राजधानी दिल्ली में इस जनवरी में 8वीं बार शीत लहर की स्थिति बन गई है. राजस्थान के सीकर, चूरु और करौली इलाके में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री से नीचे पहुंच गया है. वहां पर रात का न्यूनतम तापमान माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
पंजाब और हरियाणा भी इन दिनों ठंड के कहर का सामना कर रहे हैं. इन दोनों राज्यों में रात का तापमान नॉर्मल से भी कम रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में ठंड को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अलर्ट के अनुसार चंबल संभाग के रायसेन, रतलाम, उमरिया, रीवा छतरपुर, जबलपुर, ग्वालियर और दतिया जिले में शीत लहर चलने के आसार हैं. वहीं उमरिया, रीवा, छतरपुर, ग्वालियर और दतिया के जिलों में पाला पड़ने के आसार जताए गए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 2℃ दर्ज किया गया है.