कानपुर। बीपीएस न्यूज – जिला अधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में अत्यधिक धूप और लू के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्डो द्वारा संचालित सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए दिनांक 19 अप्रैल 2023 से अग्रिम आदेशों तक प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित किया जाता है। सभी संस्थान निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
