
कानपुर। बीपीएस न्यूज – नवागत मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 ने मण्डलायुक्त कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जनहित के विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसका लाभ मिल सके। जन समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्व सुनिश्चित कराया जायेगा।
डॉ0 लोकेश एम 2005 बैच के आई0ए0एस0 हैं जो मूलतः कर्नाटक के निवासी हैं। आई0ए0एस0 में आने के पश्चात जनपद अलीगढ़ में टेनिंग पूर्ण कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/सहायक कलेक्टर के रूप में सहारनपुर से कार्य शुरू किया, इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज रहे तथा जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर कौशांबी, अमरोहा, गाजीपुर, एटा, कुशीनगर, मैनपुरी में कार्य किया।
05 वर्ष अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर कर्नाटक में अपनी सेवा प्रदान की। वर्तमान में मण्डलायुक्त सहारनपुर के पद पर कार्यरत थे। कमिश्नर के रूप में इनको सहारनपुर के बाद कानपुर मण्डल की सेवा करने का अवसर मिला है।