
कार्यालय संवाददाता
कानपुर। भारतीय डाक विभाग द्वारा कानपुर में राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन 9-10-2023 से 13-10-2023 तक किया गया। जिसके अंतर्गत डाक कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय की साफ-सफाई एवं घर-घर जाकर डाक विभाग की योजनाओं के बारे में उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया। विशेष रूप से सुकन्या खाता तथा महिला बचत सम्मान पत्र कानपुर नगर के सभी डाकघर में विशेष अभियान के तहत खाता खोले गए।
कानपुर के स्कूली बच्चों के बीच फिलेटली क्विज प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। 100% डाक वितरण PMA के माध्यम से सुनिश्चित करना एवं पार्सल व्यवसाय डाक राजस्व आदि लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। आधार कैंप जन जागरूकता हेतु कैंप मेला सेमिनार एवं जन सामान्य को प्रत्यक्ष हस्तांतरण लाभ (डी.बी.टी), सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन सुरक्षा योजना (PMJJY, PMSBY, APY), सुकन्या समृद्धि खाता, ए.ई.पी.एस. और अन्य भारतीय डाक विभाग के उत्पाद एवं डिजिटल भुगतान से संबंधित कार्यक्रम एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह दिवस के दौरान सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज विष्णुपुरी नवाबगंज एवं विद्या निकेतन इंटर कॉलेज हरजिंदर नगर मे 9-10 -2023 से 13-10-2023 तक आधार कैंप का आयोजन किया गया।
वहीं राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत बड़ा चौराहा स्थित पोस्ट मास्टर जनरल के कार्यालय में डाक उपभोक्ता संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में प्रवर अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बदलते परिवेश में डाक सेवाओं के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डाक विभाग लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहा है। उनके द्वारा डाक विभाग की सेवाओं व हर तरह की योजनाओं के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई। इस संगोष्ठी में चीफ पोस्ट मास्टर राम बहादुर, रवि कुमार, ज्योति, पंकज मिश्रा, मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।