
कानपुर। बर्रा स्थित जरौली फेस- 2 किडयूरो प्री स्कूल में नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल डायरेक्टर द्वारा माँ दुर्गा की पूजा – आराधना कर की गई। जहा नन्हे – मुन्ने बच्चों ने माता के भजनों में डांडिया डांस व गरबा नृत्य प्रस्तुत किया।

वार्ता करने पर स्कूल डायरेक्टर डॉ दीक्षा यादव ने बताया कि डांडिया कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को नवरात्रि का महत्व बताया गया। यह भी बताया कि नवरात्रि महोत्सव आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चो को सनातन संस्कृति से जुड़े त्यौहारों के बारे में भली – भांति जानकारी देने का है। जहा बच्चो ने अध्यापकों को हैप्पी नवरात्रि बोलकर बधाई दी। कार्यक्रम में पूनम पाल ,संजू सचान , अर्चना सचान , राधा शुक्ला, मंजू कटियार आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।