
साढ़। फूलबाग कानपुर स्थित आयुध उपस्कर निर्माणी की किला मजदूर यूनियन के कार्यकारणी सदस्य एवं पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने शनिवार देर शाम साथियों के साथ कानपुर के नर्वल तहसील के साढ़ थाना क्षेत्र के कु़ड़नी गांव में स्थित लगभग पांच सौ वर्ष पुराने प्रसिद्ध महावीरन हनुमान जी के मंदिर में मत्था टेका। सभी ने पूरे भक्ति भाव से महावीरन बजरंग बली की पूजा अर्चना व सुंदर कांड का पाठ किया। साथ ही सभी की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। दर्शनों के बाद पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने मंदिर प्रांगण के आस- पास के स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को बताया कि उन्होंने कु़ड़नी महावीरन मंदिर के सुंदरीकरण, नवीनीकरण और प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा है। जिससे यहां आने वाले भक्तों को महावीरन के दर्शन करते में ज्यादा परेशानी न हो । क्यों कि महावीरन का प्रवेश द्वार काफी संकरा होने के साथ प्रांगण बहुत छोटा है। जिससे यहां आने वाले भक्तों को गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। कु़ड़नी दरबार की कई वर्षों से ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से यहां आने वाले निसंतान दंपत्तियों की मनोकामना जरूर पूरी होती है। साथ ही जटिल रोग भी महावीरन के दर्शनों से दूर होते हैं। पूर्व महामंत्री के साथ जयप्रकाश शर्मा, पूर्व प्रचार मंत्री हरिश्चन्द्र, अजय परिहार आदि रहे।