क्या आप भी मोजे पहनकर सोते हैं? ठंड भगाने के चक्कर में पड़ जाएंगे लेने के देने, कभी न करें ये गलती

भारत में इस साल ठंड ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है. पूरे उत्तर भारत में तापमान लगातार नीच गिरता जा रहा है. ठंड और शीत लहर ने लोगों को परेशान कर रखा है. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां बारिश और बर्फबारी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. पहाड़ों पर तापमान शून्य या उससे नीचे भी आंका जा चुका है. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. इसमें खूब सारे कपड़े पहनना तो आम बात है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कुछ लोग पैरों को गर्म करने के लिए रात के वक्त मोजे पर पहनकर सो जाते हैं. लेकिन क्या मोजे पहनकर सोना सही है? इसका आपके स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ सकता है? इसके साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं? आइये आपको बताते हैं एक्सपर्ट इस बारे में क्या कहते हैं…

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ठंड के दिनों में मोजा पहनना गलत नहीं है. बशर्ते आपको कोई स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कत पहले से ना हो. पैरों को ठंड से बचाना सही आदत है. इससे आप पूरी सर्दी में स्वस्थ रहेंगे. डॉक्टरों का कहना है कि पैरों में ठंड जल्दी लगती है ऐसे में मोजा पहनना सही है. ठंड लगने से रक्‍त वाहिकाएं सिकुड़ती हैं और यह ब्लड प्रेशर पर इफेक्ट डालता है.

ऐसे में यह आपके ऊपर है कि आप मोजे पहनकर सोने में सहज हैं और आपको इससे नींद भी अच्छी आ रही है तो मोजा पहनकर सोने में कोई दिक्कत नहीं है. ठंड के दिनों में रात के वक्त मोजे पहनकर सोने से पैरों की अच्छी देखभाल होती है. ठंड में पैर की एड़ी फटने की समस्या आम होती है. मोजे पहनने से ये समस्या भी दूर होती है.

इतना ही नहीं मोजे पहनकर रात में सोने से ठंड के दिनों में आपका ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है. यह ध्यान देना चाहिए कि मोजा सूती हो और साफ-सुथरा हो. यह भी ध्यान देना चाहिए कि मोजे सिंथेटिक न हो इससे आपोक स्किन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×