
चेहरे पर विटामिन ई के इस्तेमाल से आपकी त्वचा का कालापन दूर होता है. इतना ही नहीं विटामिन ई चेहरे पर मौजूद एजिंग साइन्स को भी कम करने में मददगार साबित होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए विटामिन ई फैस पैक लेकर आए हैं. ये फेस पैक मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए ये पैक एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है. इससे आपकी स्किन गहराई से मॉइश्चर होती है, तो चलिए जानते हैं विटामिन ई फैस पैक कैसे बनाएं…..
गुलाब जल दो चम्मच
पानी आवश्यकता अनुसार
विटामिन ई कैप्सूल 1विटामिन ई फैस पैक बनाने के लिए आप एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें लगभग दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें.
इसके बाद आप इसमें करीब चम्मच गुलाब जल डाल दें.
फिर आप इसमें आवश्यकता अनुसार पानी डालें.
इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
फिर आप तैयार पेस्ट में एक विटामिन ई कैप्सूल को पंचर करके डालें.
इसके बाद आप इसको एक बार और अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका विटामिन ई फैस पैक बनकर तैयार हो चुका है.
विटामिन ई फैस पैक को लगाने से पहले फेस वॉश करके पोंछ लें.
फिर आप तैयार फेस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर सुखाएं.
फिर आप साधारण पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें.
इसके बाद आप चेहरे पर कोई क्रीम या लोशन लगाना न भूलें