छठ महापर्व के अवसर पर रिलीज होगी भोजपुरी फिल्म ‘विवाह 3’

यशी फिल्म्स और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘विवाह 3’
20 नवम्बर को छठ महापर्व के अवसर पर पूरे बिहार में प्रदर्शित होगी। वहीं, 24 नवम्बर को यह फिल्म सम्पूर्ण भारत में रिलीज होगी। इस फिल्म का पार्ट 1 और पार्ट 2 सुपर डुपर हिट रहा है, जिसके बाद अब सबों की नज़र इसके तीसरे संस्करण पर है। रजनीश मिश्रा द्वारा निर्देशित इस भोजपुरी फिल्म के छायाकार महेन्द्र शेरला, एक्शन डायरेक्टर एस मल्हेश, गीतकार रजनीश मिश्रा, प्रफुल तिवारी और अभिजीत मिश्रा, संगीतकार रजनीश मिश्रा, कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता व लक्की विश्वकर्मा, पीआरओ रंजन सिन्हा और सह निर्माता डॉ संदीप व सुशांत उज्जवल हैं।
भोजपुरी फिल्म  “विवाह 3” में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, सुजान सिंह, अनिता रावत, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा,  निशा सिंह, अविनाश तिवारी, स्पेशल गाना यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ  और बबलू खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×