
कभी-कभी ऐसी घटना आंखों से होकर गुजरती है, जिसे देखने के बाद चमत्कार पर विश्वास करने का मन करने लगता है. ऐसे कई चौंका देने वाले वीडियो वायरल हो चुके हैं जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होता. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिय पर लोगों को इन दिनों हैरान कर रहा है. इस वीडियो में एक बच्चे को मौत के मुह से बाहर आते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि एक बच्चे को टक्कर मारकर कार उसके ऊपर से गुजर जाती है. लेकिन वह बच्चा बच जाता है. वीडियो को देखने वाला हर कोई इसे चमत्कार बता रहा है.
जाको राखे सइयां मार सके न कोय
वायरल वीडियो गोरखपुर की है.@gorakhpurpolice@Uppolice pic.twitter.com/RnvvjM6k20— rajni singh (@imrajni_singh) May 28, 2023
हालांकि, बच्चा चमत्कारिक रूप से बच जाता है और घटना के तुरंत बाद खुद खड़ा होकर चलता हुआ दिखाई देता है. यह घटना दो दिन पहले गोरखपुर जिले में हुई थी.