ज्योति मौर्या जैसी एक और कहानी! मजदूर पति ने बनाया टीचर, फिर पत्नी ने दिया ऐसा सिला

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और स्वास्थ्य कर्मचारी सविता मौर्या की बेवफाई की लिस्ट में कोरबा जिले की एक शिक्षिका का भी नाम जोड़ दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे एक मजदूर पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी पर नौकरी लगने के बाद गैर पुरुष से नाजायज संबंध रखने और मना करने पर उसे छोड़कर चले जाने का आरोप लगाया है. पति ने भी आलोक मौर्या और अर्जुन मौर्या की तरह अपनी पत्नी को काबिल बनाने अपनी जमा पूंजी लगाने की बात कर बेवफा पत्नी पर उचित कार्यवाही की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की है.

जी हां, आपने सही सुना. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचा. यह शख्स हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी बालको निवासी शांति कुमार कश्यप है, जिसका कहना है कि उसका विवाह 6 मई 2011 को कोरबा जिले के तिलकेजा निवासी लुलेश्वरी कश्यप से हिंदू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था. शादी के सुखमय जीवन में उन दोनों की दो बेटी हुईं. शांति कुमार ने आगे बताया कि शादी के बाद दौड़-धूपकर उसने अपनी पत्नी का जाति, निवास और जरूरी कागजात बनवाया. आगे पढ़ाई करवाया और तृतीय वर्ग शिक्षा कर्मी में नौकरी लगने तक तन-मन और धन से मदद की, लेकिन नौकरी लगने के बाद उसने गैर पुरुष से नाजायज संबंध बना लिये.

शांति कुमार ने आगे बताया कि जब पत्नी की बेवफाई की दास्तां अपने ससुराल वालों को बताया कि आपकी बेटी गलत रास्ते में जा रही है. तब मायके वाले अपनी बेटी को समझाने के बजाये उल्टा मेरे प्रति उसे और भड़का दिया. मेरी पत्नी को अपने साथ ले गए. तब से पिछले 2 साल से वह मेरे साथ नहीं रहती.

पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने साथ पति का अंक सूची, आधार कार्ड, जमीन की रजिस्ट्री पेपर व अन्य दस्तावेज, सोना-चांदी व अन्य सामान को भी लेकर चली गयी है. पीड़ित पति शांति कुमार की माने तो उसकी पत्नी वर्तमान में प्राथमिक स्कूल भदरापारा बालको में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थ है. पीड़ित पति अब अपनी शिक्षिका पत्नी के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग करते हुए उसे शासकीय सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×