झारखंड की धरती से जुड़ी शॉर्ट फिल्म’वांछा-द ब्लैक डिजायर’ हंगामा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी

झारखंड के चर्चित फिल्म लेखक निर्देशक प्रशांत गैलवर के निर्देशन में मिली फिल्म्स एंड टी वी इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित शार्ट फिल्म ‘वांछा-द ब्लैक डिजायर’ अब सिनेदर्शकों के लिए हंगामा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र की चर्चित म्यूजिक/ऑडियो और वीडियो वितरण संस्था शानसे एंटरटेनमेंट के संचालक शांतनु भामरे द्वारा प्रस्तुत यह शार्ट फिल्म झारखंड प्रदेश में घटित एक सत्य घटना पर आधारित है। सर्वप्रथम इस फिल्म को शानसे एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर को जारी किया गया था। 61000 व्यूज के साथ सफलता के शीर्ष पायदान पर है। झारखंड की धरती से जुड़ी इस शॉर्ट फिल्म के निर्माता मनोज कुमार, कार्यकारी निर्माता शंकर पाठक, डीओपी सुमित सचदेवा, एडिटर सुमित सिन्हा ‘गोलू’, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज वर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर प्रभात कुमार, गीतकार प्रशांत गैलवर, संगीतकार श्रीकांत जयकांत, प्रचारक काली दास पाण्डेय, मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका, स्टील फोटोग्राफर मोहम्मद अरमान और प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव कुमारी मिली हैं। मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती इस शार्ट फिल्म के
मुख्य कलाकार मनोज सहाय, शेखर वत्स, शंकर पाठक, विक्रम नांगिया, बिनय सिंह, शालिनी सिंह राठौड़, पम्मी सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिन्हा, राजू चंद्रा, मास्टर शिवांश साहू और प्रिंस आदि हैं। अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती शॉर्ट फिल्म ‘वांछा-द ब्लैक डिजायर’
 हंगामा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने के बाद बहुत जल्द ही वर्ल्डवाइड एयरटेल एक्स स्ट्रीम, वॉचओ, टाटा प्ले बिंज और अमेज़ॅन प्राइम/डिज़्नी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाएगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×