
भागदौड़ भरी जिंदगी में जिम्मेदारियों का बोझ इतना ज्यादा हो गया है कि लोग अक्सर तनाव और स्ट्रेस का सामना करते है. इस वजह से कई बार नींद भी नहीं आती और सेहत खराब होने लगती है. टेंशन से वजन का बढ़ना, हाई ब्लड प्रेश और हार्ट डिजीज जैसी परेशानियां भी पेश आ सकती हैं. इसलिए बेहतर है कि तनाव से मुक्ति पाने के उपाय करें. आइए जानते हैं कि अगर स्ट्रेस की वजह से आपका सिर भारी हो गया है तो ऐसी सिचुएशन में क्या किया जा सकता है.
जब आप हद से ज्यादा तनाव का सामना कर रहे हों, तो ऐसे हालात में वही काम करें जो सबसे ज्यादा पसंदीदा है, जैसे शॉपिंग करना, क्रिकेट खेलना, मूवी देखना, फेवरेट डिश खाना. ऐसा करने से आपको खुशी का अहसास होगा और टेंशन दूर हो जाएगी.
जब आप काफी परेशान हैं तो खुद को कभी अकेला न छोड़ें, इससे घुटन ज्यादा बढ़ेगी, बेहतर होगी कि ऐसी सिचुएशन में अपने परिवार के करीबी सदस्यों से मिलकर बात करें, या फिर दोस्तों के साथ हैंगआउट करना भी सही तरीका है.
तनाव दूर करने के लिए योग और मेडिटेशन का सहारा लिया जा सकता है, ये सदियों पुराना लेकिन कारगर उपाए है. आप इन कामों के लिए थोड़ा वक्त निकालें और एक्सपर्ट्स की सलाह लें.
जब आप लो फील करें तो इस परेशानी को दूर करने के लिए अपना फेवरेट म्यूजिक या सॉन्ग सुनें, इससे तनाव भरा महौल गायब हो जाएगा और आप राहत महसूस करेंगे.