
राषट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने 12वीं कक्षा की इतिहास की पाठ्यपुस्तकों से मुगल इतिहास पर कुछ अध्यायों को हटाने और नए चैप्टर शामिल करने को लेकर इन दिनों विवाद छिड़ा है। इसी बीच असम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रूपज्योति कुर्मी ने कथित तौर पर ताजमहल और कुतुब मीनार को गिराने और उन्हें भव्य मंदिरों से बदलने की मांग को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। इस बाबत असम बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी से अपली भी की है।
सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो रहे वीडियो में असम में मरियानी से विधान सभा सदस्य ने कहा कि ताजमहल प्रेम का प्रतीक नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ताजमहल और कुतुब मीनार को तुरंत ध्वस्त करने और इन स्मारकों को दुनिया के सबसे खूबसूरत मंदिरों से बदलने का भी आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि उन दोनों मंदिरों की वास्तुकला ऐसी होनी चाहिए कि कोई अन्य स्मारक उनके करीब भी न हो। बीजेपी विधायक ने कहा कि ताजमहल प्यार का प्रतीक नहीं है। शाहजहाँ ने अपनी चौथी पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था। अगर वह मुमताज से प्यार करता था, तो मुमताज की मौत के बाद उसने तीन बार और शादी क्यों की?
विधायक रूपज्योति कुर्मी ने यहां तक कहा कि अगर ताजमहल और कुतब मीनार को गिराकर वहां मंदिर बनाया जाता है तो वह कम से कम अपनी डेढ़ साल की तनख्वाह मंदिरों के निर्माण के लिए दान करने को तैयार हैं।