
बिहार में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार बिहार के नौबतपुर में होना तय हो चुका है. इस बीच, लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी दे दी है. बता दें कि पहले धीरेंद्र शास्त्री का दरबार पटना के गांधी मैदान में आयोजित करने की बात हो रही थी, लेकिन अब इसको अगले महीने 13-17 मई तक लगाने की बात सामने आई है. कार्यक्रम के आयोजक बता रहे हैं, कार्यक्रम की अनुमति मिल चुकी है. नौबतपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बताया गया है कि बागेश्वर बाबा अपने दरबार में लोगों की अर्जियां भी सुनेंगे. आइए जानते हैं कि बागेश्वर बाबा के दरबार से पहले तेज प्रताप यादव ने क्या कहा है.
दरअसल जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि नौबतपुर में बागेश्वर बाबा का दरबार लगने वाला है. इसकी अनुमति मिल चुकी है तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा है कि हिंदू-मुस्लिम किया तो विरोध होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप यादव के इस बयान से बिहार में सियासी पारा चढ़ सकता है.
बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बिहार के नौबतपुर में आएंगे. धीरेंद्र शास्त्री नौबतपुर के तरेत गांव में भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 मई से 17 मई तक दरबार लगाएंगे. करीब 3 घंटे तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार में भक्तों की अर्जियां सुनेंगे और उन्हें प्रवचन देंगे. उम्मीद है कि बागेश्वर बाबा के दरबार में हर दिन करीब 3 लाख लोग आ सकते हैं. दरबार के आयोजन को लेकर आयोजकों ने सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं.