
पंकज कुमार मिश्रा, मिडिया विश्लेषक एवं पत्रकार जौनपुर यूपी
मायावती पर अटकलों का बाजार गर्म है, इन और आउट का खेल कितना भारी पड़ेगा यह समय बताएगा पर मायावती की एंट्री से अखिलेश हो सकते है आउट ! मायावती के दशहरे पर गठबंधन में शामिल होने के संकेत,भाजपा के लिए सिरदर्द बन सकती है बसपा सुप्रीमों पर देखना दिलचस्प है की पूरा खेल क्या होगा.? ये पूरी रिपोर्ट मिडिया विश्लेषक पंकज कुमार मिश्रा के साथ पढ़िए और अपने सुझाव हमें मेल कीजिये। राजनीति से बड़ी खबर आ रही, लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा को लग सकता है एक और झटका।यूपी की राजनीती में भूचाल लाने वाली मायावती बदल सकती है पैतरा,प्रियंका गाँधी ने मायावती को पिघलाने के लिए शुरू किया अभियान।गठबंधन में आते ही मायावती कर देंगी बड़ा उलटफेर, यूपी एमपी राजस्थान और बिहार लोकसभा में कई ऐसे सीट है जिनपर मायावती के कोर वोटर रखते है प्रभाव,तो क्या हारी बाजी जितने में सफल होंगी गठबंधन या फिर मायावती अकेले होंगी समर में और काटेंगी गठबंधन का पाश।
दशहरा के बाद क्या बीएसपी सुप्रीमो मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी।माना जा रहा कि वे प्रियंका गांधी वाड्रा के संपर्क में हैं और समाजवादी नेता अखिलेश यादव को इंडिया गठबंधन से बाहर किया जा सकता है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जिस तरह से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली को अपमानित किया था और अभी तक कोई संतोषजनक करवाई नहीं हुई है। केवल बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको कारण बताओ नोटिस दिया और 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा था।मियाद पूरी होने से पहले ही जबरदस्त हिन्दू दबाव के कारण बिधूड़ी को कब्बड्डी संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया। फिर राजस्थान विधान सभा चुनाव में टोंक विधान सभा क्षेत्र का प्रभारी बना दिया है जहां से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट विधायक हैं। इन सब से क्रोधित मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल होने कि तरफ देख रही पर शर्त है अखिलेश को बाहर करना। उधर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के. सी. वेणुगोपाल के साथ दानिश अली के निवास पर गए और उनको कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन जताया और इसके बाद कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक बयान भी आ गया फिर इंडिया गठबंधन के विपक्षी पार्टियों के तरफ से दानिश अली का समर्थन जताया। इसके बाद से राजनैतिक हालत बदल रही है और उत्तर प्रदेश के 80 लोक सभा सीट का पूरा गणित बदल जाएगा जिसमें बीएसपी जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी और कांग्रेस पार्टी का तालमेल बिठाने की तैयारी हो रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी आरएलडी नेता 12 सीट की मांग कर रहे हैं जिसे कांग्रेस पार्टी उनको देने के लिए राजी है। आने वाला समय बताएगा कि राजनीति किस ओर जा रही है। कांग्रेस पार्टी ब्राह्मण,भूमिहार ,राजपूत , जाट, मुसलमान और दलित को ले यूपी में चुनाव लडना चाहती है !