
इन दिनों हिमाचल में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली एनसीआर समेत कई प्रदेशों में देखने को मिलेगा. लोगों को कंपकंपी ठंड के साथ घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में सुबह और शाम के समय ठंडी हवा लोगों के लिए मुसीबत बनने वाली है. हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी ने पूरा जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. कड़ाके की ठंड की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाला समय दिल्ली का कोल्ड डे घोषित हो सकता है.
न्यूनतम तापमान पहुंचा 9.8, धूप भी खिली
3 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिक ने बताया हिमाचल की सर्द हवा का असर दो दिन बाद से दिखाई देना शुरू होगा. 9.8 डिग्री दर्ज तापमान घटकर 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. यह ठंडी हवाएं उत्तर की तरफ से आती हुई राजस्थान और गुजरात की तरफ जाएंगी. इसके बाद हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में 14 जनवरी से कड़ाके की ठंड का असर शुरू हो जाएगा. ऐसे में लोगों के लिए आग सबसे बड़ा सहारा होगी. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों के कमरों में रूम हीटर होना जरूरी है क्योंकि यह तापमान लगातार एक हफ्ते तक रहने वाला है.
शीतलहर चलने से बढ़ेगी गलन