नाश्ते का एक हेल्दी विकल्प है सूजी ब्रेड सैंडविच, जानिए इसकी रेसिपी

सैंडविच बच्चों को बहुत भाती है और टिफिन से लेकर सुबह या शाम के नाश्ते के लिए भी यह आसान और हेल्दी विकल्प होता है। इसलिए आप हम आपको एक खास सैंडविच की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे चीज़ और आलू से नहीं, बल्कि रवा से बनाया जाता है और यह झटपट बनकर तैयार हो जाता है, तो चलिए आपको बताते हैं सूजी ब्रेड सैंडविच बनाने की विधि।

ब्रेड स्लाइस- 6

सूजी- आधा कप

दही- आधा कप

बारीक कटा टमाटर- 2 टेबलस्पून

बारीक कटी शिमला मिर्च- 2 टेबलस्पून

कटा हरा धनिया- 2 टेबलस्पून

घी- 1 टेबलस्पून

एक कटी हरी मिर्च

बारीक कटा अदरक- आधा इंच

स्वादानुसार- नमक

सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले दही और सूजी का मिश्रण बनाना होगा। इसके लिए दही और सूजी को एक बर्तन में डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसमें हरी मिर्च, अदरक, नमक, टमाटर, शिमला मिर्च और हरी धनिया मिलाकर मिश्रण को 10 मिनट के लिए ढंककर रख दें। अब सैंडविच बनाने के लिए ब्रेड स्लाइस लें और उसके ऊपर एक चम्मच बैटर को समान मात्रा में फैलाएं। इसी तरह दूसरे ब्रेड पर भी बैटर लगाएं। अब इसे सेंकने के लिए तवा गरम करें और उस पर घी या बटर लगाकर चिकना कर लें। थोड़ा गरम होने पर आंच धीमी कर दें और दोनों ब्रेड के बैटर वाले हिस्से को तवे पर रख सेंके। आंच एकदम धीमी रहने दें, थोड़ी देर बाद उसे पलट दें और सुनहरा होने तक सेंके। ध्यान रहे दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंकने पर ही यह क्रिस्पी बनता है। दोनों तरफ आप घी या बटर लगाकर सेंक सकती हैं और बीच-बीच में इसे दबाकर सेंके ताकि वह अच्छी तरह पक जाए। गरम-गरम सूजी ब्रेड सैंडविच को टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×