पुलिस ने वांछित इनामियाँ अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा

कानपुर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन में अनावरण हेतु शेष अभियोगों में वांछित इनामियाँ अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त जोन पश्चिम,अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक  की अगुवाई मे मे उनि म हमराही का0 2620 शक्तिवेश के साथ अभियुक्त दीपक कनौजिया कि तलाश में थाना हाजा से रवाना होकर मंडी चौराहा आया हूँ। मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि आप जिस दीपक कनौजिया की तलाश कर रहे है वह अभी अपने कमरे आया है। अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है नही तो वह कही भाग जायेगा। जहाँ पर दीपक बलौजिया का कमरा खुला मिला आवाज देकर बुलाया गया तो उसकी माँ शीला बाहर निकली है। जिनसे उनके बेटे दीपक के बारे में पूछा गया तो माँ शीला ने बताया कि साहब मेरे बेटे से गलती हो गयी वह पडोसी रामलखन को जान से नहीं मारना चाहता था आप उसे माफ कर दो बेटे के मारे पूछने पर बताया कि बेटा कमरे के अन्दर है। तब मैंने पास मे पडे ईंट के टुकड़े से रामलखन के पेट में मार दिया था तब उसकी बीबी मुझ से झगड़ा करने लगी भी दीपक से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दीपक कनौजिया पुत्र स्वा) बबू लाल कनौजिया मूल निवासी ग्राम चहीरा पाट धनुकारा थाना आला पुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 28 वर्ष बताया और बताया कि वह कानपुर में पिछले करीब 10 वर्षों से इसी मकान में किराये से रह रहा है। अभियुक्त दीपक कनौजिया उपरोक्त को उसके द्वारा कारित अपराध जुर्म धारा 323/504/304 भादवि से अवगत कराते हुए मौके पर हिरासत पुलिस में लिया, गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×