
नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण को खास खबरी से सूचना मिली कि लखनपुर स्थित वाणिज्य कर परिसर (एस जी एस टी) में प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास लदा एक डीसीएम ट्रक संख्या यूपी78एच टी1787 देर रात निकलेगा।
रणनीति बनाते हुए सादे कपड़ों में प्रवर्तन दल द्वारा बुधवार रात में नाके लगा दिए गए। अगले दिन तड़के सुबह करीब 3 बजे परिसर से निकला यह ट्रक प्रवर्तन दल द्वारा पीछा कर गुरदेव चौराहे पर पकड़ लिया गया।

जैसे ही ट्रक पकड़ा गया, एक वाणिज्य कर की बोलेरो गाड़ी यूपी 32ईजी 1627 जिसमें एक अधिकारी समेत 4 लोग सवार थे, वहां पहुंची और प्रवर्तन दल सदस्यों से झगड़ा कर ट्रक वापस ले जाने की कोशिश करने लगे। प्रवर्तन दल सदस्यों ने बगैर दबाव में आए ट्रक को काबू कर रात में ही नगर निगम लाकर खड़ा कर दिया।
यह ट्रक जैनपुर, रनिया स्थित “बाबा आनंदेश्वर थर्मोप्लास्ट” फैक्ट्री से 329 कार्टन प्लास्टिक ग्लास की खेप (कुल वजन 1480 किलो) मेहदावाल , संत कबीर नगर ले जा रहा था। बाजार में जब्त माल की कीमत 3 लाख रुपए से ऊपर है।
पूरे माल को जब्त कर कूड़ा कंपैक्टर गाड़ी से दबवाकर पनकी कूड़ा प्लांट भिजवा दिया गया और *एक लाख रुपए जुर्माना वसूला गया*।
इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार रामनरेश, इंद्रजीत, धनंजय, जितेंद्र बहादुर, भूपेंद्र, जितेंद्र सिंह इत्यादि शामिल रहे।