
कानपुर। नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने शनिवार रात विभिन्न स्थानों पर नाके लगा कर एक ट्रक और दो ई रिक्शा पकड़े।
ट्रक (यूपी 33टी 1620) 640 किलो थर्मोकोल की प्लेटें और दोने “श्याम उद्योग” नामक रनिया स्थित फैक्ट्री से बहराइच के नानपारा जा रहा था। यह ट्रक यशोदा नगर के पास हाईवे पर पकड़ा गया।
अन्य नाकों ने फजलगंज और ट्रांसपोर्ट नगर में एक – एक ई रिक्शा पकड़ा, जिनमें 617 किलो प्लास्टिक कैरीबैग, प्लास्टिक चम्मचें और ग्लास लोड थे।

दोनों रिक्शों से रविवार 90 हजार जुर्माना विकास कुमार राजस्व निरीक्षक द्वारा वसूला गया और इनका माल जब्त कर गाड़ियों को छोड़ दिया गया।
थर्मोकोल लदा ट्रक अभी नगर निगम में खड़ा है और जुर्माना भरने पर उसे छोड़ा जाएगा।
तीनों गाड़ियों से कुल साढ़े 12 क्विंटल माल जब्त किया गया और खबर मिलने तक 90 हजार रुपए जुर्माना लिया गया है। ट्रक से जुर्माना लेना शेष है।

इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार धनंजय, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, राजेश गुप्ता, जितेंद्र बहादुर इत्यादि शामिल रहे।