
कानपुर। सटीक मुखबरी पर, नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के नेतृत्व में देर रात प्रवर्तन दल द्वारा रामादेवी फ्लाईओवर पर नाका लगाया गया।
रात तकरीबन 12 बजे एक डीसीएम ट्रक यूपी40एटी2767 पकड़ा गया जो थर्मोकोल की प्लेट/कटोरियों की खेप रनिया स्थित “सरसों ऑइल्स” नामक कंपनी के गोदाम से नानपारा ले जा रहा था।
एक पिकअप ट्रक यूपी 78एफटी1363 भी पकड़ा गया जो प्लास्टिक ग्लास के 90 कार्टन “अवस्थी ट्रेडिंग कंपनी” के पनकी स्थित गोदाम से बशीरतगंज, लखनऊ ले जा रहा था। इस वर्ष यह अवस्थी ट्रेडिंग की पांचवी गाड़ी प्रवर्तन दल द्वारा पकड़ी गई है। बिल्टी में पेपर कप लिखे थे लेकिन गाड़ी में प्रतिबंधित ग्लास लोड थे।
दोनो गाड़ियों को तत्काल नगर निगम लाया गया और दोनों से कुल एक टन प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई जिसको सुबह तीन कंपैक्टर गाडियों से नष्ट कर पनकी कूड़ा प्लांट भिजवा दिया गया।
राजस्व निरीक्षक शेख नफीस द्वारा डीसीएम ट्रक से 90 हजार जुर्माना वसूलकर ट्रक छोड़ दिया गया। पिकअप मालिक द्वारा जुर्माना देर शाम तक जमा नहीं होने के कारण इसको नगर निगम परिसर में ही खड़ा किया गया है।
इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार राम नरेश, भूपेंद्र सिंह इत्यादि शामिल रहे।