
कानपुर। नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण को खास खबरी से सूचना मिली कि विकास नगर स्थित एसजीएसटी ऑफिस से प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास लदा एक सफेद ट्रक संख्या यूपी66टी1842 देर रात निकलेगा।
रणनीति बनाते हुए सादे कपड़ों में प्रवर्तन दल द्वारा बारिश में ही रात में नाके लगा दिए गए। रात करीब 12 बजे बगिया क्रॉसिंग के पास इस ट्रक को पकड़ लिया गया। जैसे ही ट्रक पकड़ा गया, एक तथाकथित पत्रकार के एम गुप्ता जो ट्रक के पीछे कार से चल रहा था, अपनी ट्रक बताकर छोड़ने का दबाव बनाने लगा। प्रवर्तन दल सदस्यों ने बगैर दबाव में आए ट्रक को काबू कर रात में ही नगर निगम लाकर खड़ा कर दिया।

यह ट्रक भौंती स्थित “सांतिरूप डिस्ट्रीब्यूटर्स” फैक्ट्री से 300 कार्टन प्लास्टिक ग्लास की खेप (कुल वजन 1350 किलो) हाता, खुशीनगर ले जा रहा था। बाजार में जब्त माल की कीमत 3 लाख रुपए से ऊपर है।
सोमवार पूरे माल को जब्त कर कूड़ा कंपैक्टर गाड़ी से दबवाकर पनकी कूड़ा प्लांट भिजवा दिया गया। एक लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है जो देर शाम तक जमा नहीं करने के कारण ट्रक को नगर निगम परिसर में ही रखा है।
इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, रामेंद्र सिंह, हवलदार रामनरेश, भूपेंद्र इत्यादि शामिल रहे।