
# शादी शुदा प्रेमी के साथ प्रमिका ने किया सुसाइड, शादी की तैयारी वाले घर पर फैला मातम
कानपुर नगर, एक शादी की तैयारी करने वाले घर पर उस समय मातम फैल गया जब, जिसकी शादी होनी थी उसी युवती की आत्महत्या की घरवालों को जानकारी हुई। मामला प्रेम सम्बन्धों का है जिमसें एक प्रमिका ने अपने शादी शुदा प्रेमी के साथ सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी पुलिस को परिजनों ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि युवती की 25 फरवरी को शादी थी और घर पर मेहमानो का आना शुरू हो गया था, शादी की तैयारियां की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार थाना पनकी क्षेत्र के रतनपुर में रहने वाले सुधीर सिंह का बेटा 35 वर्षाय मोहन सिंह चैहान जो शादी शुदा था उसका क्षेत्र में ही रहने वाली 24 वर्षीय युवती से प्रेम सम्बंध था। दोनो का ही शव शताब्दी नगर की अरावली हाउसिंग सोसाइटी, सी-ब्लाॅक के फ्लैट नम्बर 16 में फंदे पर लटका हुआ मिला। जहां युवक का शव पंखे से तो वही युवती का शव खिडकी की ग्रिल के साहरे फंदे से लटकता पाया गया। पुलिए द्वारा फ्लैट को सील कर दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल के परिजनों से पूंछतांछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार मोहन सिंह शादी शुदा था और उसने अपनी पत्नी राखी तथा बेटी को पहले ही छोड दिया था, जोकि लगभग डेए साल से अपने मायके में रहती है तथा मोनू अपनी प्रेमिका आरजू के साथ रहने लगा और उसने आठ माह पहले ही फ्लैट किराये पर लिया था, इसी बीच युवती की शादी दूसरी जगह परिजनों ने तय कर दी।
कैसे परिजनों को मिली घटना की जानकारी
मोनू के साथ प्रेम सम्बन्धो की जानकारी युवती के परिजनों को पहले से ही थी और वह इसका विरोध भी करते थे, इन्ही कारणों से परिजनों ने युवती का विवाह दूसरी जगह तय कर दिया था। गुरूवार को युवती अपने मामा के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जब देर शाम तक युवती धर नही पहुंची तो परिजनेां ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पहले रिश्तेदारों फिर दोस्तों ये कहां पता किया लेकन युवती का कुछ भी पता नही चल सका, जिसके बाद परिजन मोनू के फ्लैट पहुंच गये। काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद और मोनू तथा युवती को काॅल करने पर भी जब काॅल रिसीव नही हुई तो पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोडकर घर के अंदर प्रवेश किया तो प्रेमी युगल के शवों को फंदे से लटकता पाया। घटना पर परिजनों का आरोप है कि युवक ने हत्या के बाद आत्महत्या कर ली है वहीं एसीपी निशांत शर्मा ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटना की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेगे उसी के अनुसार कार्यवाई की जायेगी।