
कानपुर। बीपीएस न्यूज – पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने वालों के लिए बुरी खबर है। क्योंकि कानपुर में 17 से 21 अप्रैल तक होने वाली कथा की परमिशन को रद्द कर दिया गया है। प्रशासन ने इसके लिए कानून व्यवस्था का हवाला दिया है।
आपको बताते चलें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हनुमंत कथा 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कानपुर के पवन तनय आश्रम रंजीतपुर मे की जानी थी और दिव्य दरबार भी लगना था लेकिन प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रदेश में धारा 144 के प्रभावी होने और पुलिस की उपलब्धता की दृष्टि से एसडीएम मैथा ने हनुमंत कथा के लिए पूर्व में जारी की गई अनुमति को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है।
जबकि पूर्व में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा वीडियो जारी कर कानपुर में हनुमंत कथा की बात कही गई थी और 2 दिन का दिव्य दरबार लगाने की बात भी कही गई थी।
जिसको लेकर समर्थकों व भक्तों में खुशी का माहौल था। लेकिन अब उनकी कथा कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस कार्यक्रम में लगभग 5 से छह लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान था। फिलहाल प्रशासन द्वारा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। जिसके कारण धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रस्तावित हनुमंत कथा कार्यक्रम को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है। स्थित अनुकूल होने पर हनुमंत कथा आयोजन के संबंध में अनुमति देने पर पुनर्विचार किया जाएगा।