
कानपुर। बी पी एस न्यूज – दवा व्यापार मंडल द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई। उस मीटिंग में रूपचंद मार्केट और शुक्ला मार्केट के दवाई व्यापारियों के संग मीटिंग की गई। व्यापार मंडल के चेयरमैन नंदकिशोर, महामंत्री संजय मल्होत्रा, अध्यक्ष राजेंद्र सैनी की अध्यक्षता में शुक्ला मार्केट के जय अंबे ट्रेडर्स से अरुण कुमार अस्थाना को अध्यक्ष पद एवं प्रमोद दीक्षित को संरक्षक, एवं करुणेश मिश्रा को उपाध्यक्ष, रूपचंद मार्केट से जय किशन को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। और आगे कार्य करने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों द्वारा दी गई।
इस कार्यक्रम में बंदना मेडिकोज के संजय शुक्ला सहित सभी व्यापारी सम्मिलित हुए और सबका अभिवादन किया गया।
जय अंबे ट्रेडर्स