
कानपुर। गोविंद नगर स्थित कालेज में भारत विकास परिषद पांचजन्य शाखा द्वारा नृत्य, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में चार स्कूलों के छात्र – छात्राओं ने भाग लेकर अपनी सौंदर्य प्रतिभा दिखाई । वही प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एनके चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। गोविंद नगर स्थित सरस्वती इंटर कालेज में आज रविवार को भारत विकाश परिषद ब्रम्हावर्त प्रांत पांचजन्य शाखा द्वारा नृत्य गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एनके त्रिवेदी ने कार्यक्रम में आए बच्चो व उनके अभिभावकों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए बताया कि स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चो को होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग जरूर लेना चाहिए । क्योंकि इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है । यही नही बच्चो का मनोबल भी बढ़ता है । जहा निर्णायक दीपमाला, अर्चना, डा शोभा सिंह एवं राकेश श्रीवास्तव, जीएस सविता, जीके मिश्रा, जीके, वाईसी त्रिपाठी व जज देवेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग मौके पर मौजूद थे।