
कानपुर। जूही थाना अंतर्गत जूही पुलिस ने ढकना पुरवा में पुलिस मिशन शक्ति अभियान के तहत शक्ति दीदी कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं व महिलाओ को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। बताते चले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओ की सुरक्षा, स्वावलंबन, सम्मान के लिए महिला सशक्तिकरण के तहत मिशन शक्तिदीदी चलाया गया। थाना जूही व बाबू पुरवा द्वारा बनाई गई शक्तिदीदी मोहिनी, लक्ष्मी देवी ने ढकना पुरवा में अतिरिक्त इंस्पेक्टर सरिता मिश्रा के नेतृत्व में महिलाओ व छात्राओ को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के प्रति जागरूक किया।
वही शक्ति दीदी ने महिलाओ व बच्चो को हाथ में मोबाइल लेकर मोबाइल हाथ में दस नब्बे साथ में का नारा लगाया। साथ ही अपना मोबाइल नंबर देते हुए महिलाओ को विश्वास दिलाया यदि किसी प्रकार से महिलाए एवं बच्चे मनचलों से प्रताड़ित हो तो दिए गए मोबाइल नंबर पर तत्काल संपर्क करे। शक्ति दीदी ने सरकार की योजनाओ को गिनाते हुए उसका फायदा उठाने की अपील की। जहा पिंक चौकी प्रभारी रूबी सिंह, विश्राम सिंह, निशा यादव, हेमप्रभा, अरविंद, सुरेश गौतम व क्षेत्रीय महिलाए मौके पर मौजूद रही।
बारादेवी यातायात ड्यूटी में लगे टीएसआई सतेंद्र पाल सिंह ने मिशन शक्तिदीदी में पहुंचकर यातायात व्यवस्था को चुनौतीपूर्ण ढंग से बरकरार रखा। भीड़ होने के बावजूद जाम की स्थिति नही उत्पन्न होने दी।