
सोमनाथ मंदिर पर जहरीले बयान के बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को खुला चैलेंज दिया है. मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री मेरे मन की बात बता कर दिखाएं. इतना ही नहीं मौलाना साजिद रशीदी ने धीरेंद्र शास्त्री को पाखंडी कहते हुए उन्हें मानने वालों को भी अंधभक्त कहा.
धीरेंद्र शास्त्री को दी खुली चुनौती
मौलाना साजिद रशीदी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो नागपुर की उस संस्था का मुकाबला कीजिए. उनको कहिए कि जहां कहो वहां आ जाता हूं. आप सैकड़ों-हजारों अंधभक्तों के बीच बुलाकर पिटवाना चाहते हो, ऐसे कौन आएगा? मेरा भी आपको चैलेंज है. मेरे सामने आएं और मेरे कुछ सवालों का जवाब दे दें. जो बोलेंगे हार जाऊंगा.
हिंदू राष्ट्र पर कही ये बात
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने आगे कहा कि आपके पास ये ट्रिक है, चमत्कार नहीं है. ये ट्रिक बहुत लोग करते हैं. आपका भी यही काम है, इसके अलावा कोई काम नहीं है. दोस्तों इन लोगों से दूर रहो और जिस तरह के ये बयान दे रहे हैं उनकी निंदा करो. ये देश हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता क्योंकि यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई भाई-भाई की तरह रहते हैं.
बागेश्वर बाबा पर लगाया ये आरोप
सोमनाथ पर विवादित बयान
गौरतलब है कि सोमनाथ मंदिर पर भी मौलाना साजिद रशीदी विवादित बयान दे चुके हैं. मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि महिलाओं को सोमनाथ मंदिर में गायब किया जा रहा रहा था, इसे रोका गया. मंदिर में हो रहे गलत काम को हमला करके रोका गया.