स्ट्रीट वेण्डरों की समस्याओं को लेकर मण्डलायुक्त को ज्ञापन

कानपुर नगर, वेंडर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर कानपुर स्ट्रीट वेण्डरों द्वारा शुक्रवार को मण्डलायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि पत्र विक्रेता अधिनियम 2014-2017 मा0 पालियामैन्ट्री कमेटी का क्रियान्यवन किया जाये साथ ही 21-9-2022 को अपन नगर आयुक्त रोली गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित टीवीसी की बैठक जो कोरम पूरा न होने के बाद भी ली गयी, उसमें लिये गये सभी निर्णयों को निरस्त किया जाये।
इस दौरान आभा चतुर्वेदी तथा संस्था के अध्यक्ष सत्यनारायण ने कहा कि वेण्डिंग सर्टिफिकेट प्राप्त वेण्डर्स का उत्पीडन एवं बेदखली पर रोक लगायी जाये व टीवीसी के पारित वेण्डिंग जोने को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने के साथ ही स्मार्ट सिटी द्वार बनाये जा रहे फूड हब निर्माण में चिन्हित किये गये वेण्डरो की सूची टीवीसी के माध्यम से निर्धारित की जाये, इसके साथ ही परेड बाजार में पत्र विक्रेताओं के साथ जीएमटीवाई पोर्टबल निर्माण प्रा0लि0 व उके प्रतिनिध तंजीम सौलक द्वारा की की धोखाधडी के सम्बन्ध में उस पर एफआईआर दर्ज करायी जाये। कहा गया मोतीझील के 45 स्ट्री वेण्डर को फूडहब में शामिल किया जये उन्हे पोर्टेबल दुकाने दी जाये व टीवीसी द्वारा प्रस्तावित फूलबाग, किला बाजार को माडल बाजर तय होने के बाद अभी तक आवंटन नही किया गया, जिसे तत्काल आवंटित किया जये साथ ही संगठन द्वारा जोन 6 स्थित प्रस्तावित गुरूदेव बाजार को वेण्डिंग जोन बनाया जाये। इस दौरान अध्यक्ष सत्य नारायण, छोटेलाल, मुखतार अहमद, राकेश गुप्ता, मोहन लाल पासवार, अतुल कटियार, अजय सोनकर, दिनेश आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×