क्रीम को लगाने से मच्छर होंगे छूमंतर, ये है बनाने का तरीका

बरसात के मौसम में मच्छरों से बहुत खतरा रहता है, ये बहुत सारी जानलेवा बीमारियों का कारण बनता है. ये डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां फैलाते हैं, लेकिन अगर मच्छरों के काटने से पहले ही सावधानी बरत ली जाए तो हम इन बीमारियों से बच सकते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में भी बहुत मच्छर हो गाएं हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि मच्छर को दूर भगाने के लिए आपको कौन सी क्रीम लगानी चाहिए.

मच्छरों के काटने से बचने के लिए कई क्रीम और दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इन सब में केमिकल मिले होते हैं जो हमारी स्किन के लिए नुकसानदेह होते हैं.  ऐसे में हम यहां घरेलू क्रीम के बारे में बताएंगे जिसको लगाने से मच्छर आपको छू नहीं पाएंगे. और आप कई बीमारियों से भी बच सकते हैं.

क्रीम बनाने की सामग्री-

मच्छरों से बचने के लिए हम मधुमक्खी के छत्ते से नेचुरल क्रीम और लोशन बनाएंगे, इसके लिए मधुमक्खी के छत्ते 1/4 कप) के अलावा नारियल तेल, विटामिन E का तेल (1/4 कप), स्टीयरिक एसिड पाउडर  (1 चम्मच), बेकिंग सोडा (1/4 कप) , गर्म पानी (3/4 कप), नीलगिरी के तेल और सिट्रोनेला के नैचुरल तेल (एसेंशियल ऑयल)  की जरूरत पड़ेगी..

कैसे बनाएं लोशन?

-लोशन बनाने के लिए सबसे पहले मधुमक्खी के छत्ते से निकाले हुए मोम को नारियल तेल और विटामिन E के तेल के  साथ मिलाकर गर्म करें.

-गर्म पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं, चम्मच या ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें.

-अब नारियल के तेल और मोम के मिक्सचर में पानी मिलाएं, ये ठीक तरीके से मिल नहीं पाता है इसलिए ब्लेंडर का इस्तेमाल करें.

-अब इस पूरे मिक्सचर को कुछ देर के लिए बर्फ में रखें.

-क्रीम में खुशबू के लिए लैवेंडर या मेहंदी का तेल मिला सकते हैं लेकिन ये मिलाना जरूरी नहीं है.

-लोशन को अच्छी तरह से ठंडा हो जाने के बाद किसी बोतल या फिर एयर टाइट डब्बे में भरकर रख लें.

-ये लोशन मच्छरों से बचाने के साथ-साथ त्वचा को खूबसूरत बनाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
'रात के 12.30 बजे लड़की बाहर कैसे निकली?', गैंगरेप पर ममता बनर्जी का गैरजिम्मेदाराना बयान, कहा- किसी लड़की को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए | Taliban का 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा, Pakistan ने जवाबी कार्रवाई से इनकार किया | स्वामी रामभद्राचार्य के विरुद्ध चल रहे वीडियो को 48 घंटे में हटाएं : उच्च न्यायालयर | ट्रंप की 100 प्रतिशत शुल्क की धमकी के बावजूद पीछे नहीं हटेगा चीन
Advertisement ×