टिकट कटने पर बोले नेता, अंगूर खट्टे हैं..!

पंकज कुमार मिश्रा, मिडिया विश्लेषक एवं पत्रकार जौनपुर यूपी
किसी का कटा टिकट तो किसी ने बदला पाला। अब देखिये क्या होता है चुनाव परिणाम और क्या है राजस्थान में चुनावी चकल्लस के अंदर की कहानी ! चुनाव में भाजपा कांग्रेस और लोकल पार्टियों में किसका पलड़ा हुआ भारी, किसकी कैसी तैयारी। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल बढ़ गई। बीजेपी की लिस्ट में कई नेताओं के नाम नदारद होने के बाद घमासान के बाद कांग्रेस में भी नाराजगी की हवा। अब खबर है कि वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक और पूर्व परिवहन मंत्री यूनुस खान कांग्रेस जॉइन करने जा रहे हैं। वह इसके लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके साथ बीजेपी के कई बड़े नेता हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यूनुस खान टोंक से सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। यूनुस खान का पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित माना जा रहा।टिकट बटवारे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंदीय चुनाव समिति ने 5 वीं सूची जारी किया है जिसमें ना गहलोत और ना पायलट की चली आलाकमान ने जमीनी स्तर के पार्टी  कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है। जिससे आम कार्यकर्ता और कांग्रेस के नेतागण काफी हतप्रभ हैं और वे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से नाखुश है।
प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बसेड़ी से टिकट कटने पर विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने दिया राजस्थान एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष पद से  इस्तीफा दें दिया , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बैरवा ने भेजा इस्तीफा, टिकट कटने से नाराज हैं खिलाड़ी लाल बैरवा, खिलाड़ी लाल बैरवा माने जाते है सचिन पायलट के करीबी, प्रेस वार्ता करते हुए बैरवा ने कहा- कुर्सी किसी की परमानेंट नहीं होती, मैंने धारीवाल के उस बयान का विरोध किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कौन होता आलाकमान ? पार्टी में दलितों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया, जो आदमी आज तक चुनाव नहीं जीता उसे मेरा टिकट काट कर दिया गया, जिनकी रिटायरमेंट की उम्र है वह ख़ुद युवाओं की टिकट देने की करते है बात। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए बाड़ी विधानसभा सीट से लगातार तीन बार कांग्रेस विधायक रहे गिर्राज सिंह मलिंगा को अभी तक टिकट नहीं दिए जाने से नाराज राजपूत समाज के लोगों ने बुधवार को धौलपुर के राजपूत छात्रावास और बसेड़ी में बैठक कर जमकर प्रदर्शन किये। राजपूत समाज के लोगों ने बाड़ी विधायक मलिंगा  को टिकट नहीं दिए जाने के लिए वर्तमान राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और उनके पिता प्रद्युमन सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनका पुतला दहन भी किया। हालांकि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा दिल्ली दौरे पर होने की बजह से इन विरोध प्रदर्शन में नजर नही आये। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिर्राज सिंह भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं जो शाम तक दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, चुनाव से पहले कई दिग्गजों का एक दल से दूसरे दल में आने का सिलसिला जारी, वही आज कांग्रेस के पूर्व विधायक दर्शन सिह और पूर्व प्रत्याशी सुभाष मील ने जॉइन की बीजेपी, वही आरएलपी के प्रदेश महासचिव उदयलाल डांगी ने भी जॉइन की बीजेपी, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हुई जॉइनिंग, प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह, प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की मौजूदगी में जॉइन की बीजेपी।राजस्थान के विधानसभा आम चुनाव 2023 के चुनावी दौर में अलवर लोकसभा के किशनगढ़ बास से बड़ी खबर कांग्रेस सरकार में राजस्थान के दो बार गृहमंत्री रहे स्व. बाबू संपत राम जी की पुत्रवधू सिमरत कौर अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी में हुई शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×