
देश में गर्मी का कहर एकदम से पीक पर पहुंचने लगा है. कई राज्यों में लू चलनी शुरू हो गई है, जिससे आम जन-जीवन पर गहरा असर पड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां पर सोमवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. अब मौसम विभाग ने भीषण गर्मी से राहत देने वाली बड़ी खबर जारी की है. जिसे आपको जानना चाहिए.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो गई है. इसकी वजह से 18 से 20 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में 18 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 18-19 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है. जबकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है.
आईएमडी के वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वी भारत में आने वाले बिहार, झारखंड, उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले 4 दिन तक लू के हालात बने रहने का अनुमान है. वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार और पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके में लगातार 4 दिन तक लू चलने की आशंका है. वहीं सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले 2-3 दिन तक भीषण गर्मी का दौर बना रह सकता है.