दलित को पीटा, फिर चटवाई चप्पल, UP सरकार को नोटिस, केंद्रीय आयोग ने कहा- कार्रवाई करें नहीं तो…

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दलित व्यक्ति से चप्पल चटवाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. केंद्र सरकार के अधीन आने वाले आयोग ने यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है.
एनसीएससी को विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राज्य विद्युत विभाग के एक संविदाकर्मी तेजबली सिंह पटेल ने दलित व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया क्योंकि वह बिजली की तारों में आई गड़बड़ी की जांच को लेकर उससे नाराज था.
आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस कथित घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दलित व्यक्ति लाइनमैन की चप्पल चाटते हुए, कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए और माफी मांगते हुए नजर आ रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में पटेल उसे जमकर पीटाई करते नजर आ रहे हैं. उसे गालियां देते नजर आ रहे हैं.
आयोग ने सोनभद्र के जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मामले की जांच करने तथा डाक या ईमेल के माध्यम से कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
सांपला ने अधिकारियों को चेताया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट नहीं मिली तो आयोग संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत उसे प्राप्त दीवानी अदालत के अधिकार का इस्तेमाल करेगा और दिल्ली में उन्हें पेशी के लिए बुलाएगा. इस घटना के सिलसिले में पटेल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×