
सोशल मीडिया पर आए दिन वैसे तो अजगर के कई वीडियोज सामने आते रहते हैं. कई बार वे दूसरों को नुकसान भी पहुंचाते हुए दिख जाते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जो शायद लोगों को चौंका देगा. इसमें एक लग्जरी होटल में दो लड़कियों के साथ एक अजगर डिनर लेते हुए दिख गया.
दो लड़कियां एक रेस्तरां में
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि दो लड़कियां एक रेस्तरां में खाना खा रही हैं और वहां काफी भीड़ भी लग रही है. हालांकि वीडियो देखकर लग रहा है कि यह भारत के बाहर का, लेकिन यहां ये जमकर वायरल जरूर हो रहा है और लोग शेयर भी कर रहे हैं.
सामने टेबल पर अजगर बैठा
वीडियो में जो सबसे चौंकाने वाली बात है वह यह है कि लड़कियों के साथ सामने टेबल पर अजगर बैठा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि वे तीनों डेट पर गए हुए हैं. उन लड़कियों के सामने काफी अच्छी-अच्छी डिश रखी हुई है और वे उसे खा रही हैं. इसी बीच एक लड़की अपने चम्मच से उस अजगर को भी खिलाती हुई दिख रही है.
उन्हीं के साथ खाने का आनंद
मजे की बात यह है कि वह अजगर भी उन्हीं के साथ खाने का आनंद ले रहा है. इसके बाद वह दूसरी तरफ दूसरी लड़की की प्लेट को देखने लगता है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वह हैरान हो गया. एक यूजर ने लिखा कि यह एक पालतू अजगर होगा. वहीं एक अन्य ने लिखा कि अजगर भी पालतू होता है, यह आज पता चला. फिलहाल इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है.