
सेवा निवृत्त के बाद भी सामाजिक जिम्मेदारी समाप्त नहीं होती वास्तव में वरिष्ठ जन ही हमारे मार्ग दर्शक है उन्ही के मार्गदर्शन में समाज निरंतर प्रगति करता है। उक्त विचार आज भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संगठन के कार्यालय में अधिकारियों के सेवानिवृत के अवसर पर बोलते हुए एआईबीओसी के कानपुर के सचिव व यूनियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने कहा।

एआईबीओसी के अध्यक्ष अरविंद जी ने सभा को संचालित करते हुए कहा कि हमारे सेवानिवृत हमारे वरिष्ठों ने हमे सदैव मार्गदर्शन दिया है। उनके बताए मार्ग पर चलने का हम सभी संकल्प करते है।
विदाई सभा को संबोधित करते हुए आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ उ. प्र. एवं उत्तराखंड के सहायक महासचिव शरद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि सेवानिवृत्त साथी हमारे लिए बहुत सम्मानित है। सभी साथियों से आग्रह है कि बैंक उनकी थी उनकी है और उनकी ही रहे उन्हे ये महसूस होता रहे।
सेवानिवृत्त साथियों में लाल जी पांडे व पंजाब नेशनल बैंक के अरविंद कुमार मिश्र के विदाई समारोह में भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक राम नाथ रस्तोगी, एस एस भाटिया, सारांश श्रीवास्तव,पंजाब नेशनल बैंक के राजकुमार, योगेश ठाकुर, देवेंद्र मिश्र आदि ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त साथियों के अच्छे व स्वस्थ भविष्य की कामना करते हुए भाव भीनी विदाई दी।